Tuesday 12 November 2019

पीएम किसान सम्मान निधि ऑन्लाइन रेजिस्ट्रेशन

 दोस्तों नमस्कार मै हु आपका दोस्त दादाराव गावंडे और डिजिटल डीजी यूट्यूब चैनल पर आप सभी का स्वागत है | दोस्तों मेरे पास यह एक पर्ची जो की pm किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने के बाद मेरे एक दोस्त को मिली है | pm kisan samman nidhi के अंतर्गत कम जमीनवाले किसानो को हर साल ६००० रूपये अनुदान मिलता है | जिन किसनोंका ऑनलाइन आवेदन करना बाकी है वह जल्दी से आवेदन कर ले ताकि सरकारी योजना का वह लाभ उठा सके | ( वीडियो जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ) आजकल बहुत जगह यह फॉर्म भरके दिया जाता है और उसके बदले में आपको उनको कुछ पैसे देने पड़ते है लेकिन आप अगर मेरा यह वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आप समज जायेंगे की कैसे मैंने मेरा खुद का pm किसान सम्मान निधि का अर्ज घर बैठे भर दिया है नहीं मुझे भीड़ में खड़े रहने की जरूरत पड़ी और नहीं मुझे किसी को कुछ पैसे देने की जरूरत पड़ी. आज मै आपको बताऊंगा की कैसे मैंने घर बैठे किसान सम्मान निधि के लिए खुद का ऑनलाइन अप्लिकेशन भरा है | दोस्तों ज्ञान देने से बढ़ता है और मैंने अब ठाण लिया है जो भी जानकारी मुझे है मै वह आपको सिखाऊंगा जिसे आपको बहुत मदत मिलने वाली है लेकिन मेरे साथ जुड़ने के लिए आपको मेरा यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करना है और साथ ही साथ बेल आयकन के बटन को भी प्रेस करना है ताकि मेरे वीडियो के अपडेट्स की जानकारी सबसे पहले आपको मिल सके आपके लैपटॉप के ब्राउजर के यु आर एल बार में मैंने की वर्ड टाइप किया Pm- Kisan Samman Nidhi और Pm- Kisan Samman Nidhi के वेबसाईट की इस लिंक पर मैंने क्लिक किया तो मेरे लैपटॉप के स्क्रीन पर Pm- Kisan Samman Nidhi ओपन हो गई है अब Pm- Kisan Samman Nidhi के इस ऑफिशियल वेबसाईट का नेविगेशन बार दिख रहा है आसान भाषा मै आप इसे पट्टी भी कह सकते है तो मेरे सामने दिख रही इस पट्टी पर बहुत पर्याय मुझे दिख रहे है | इस पट्टी के फार्मर्स कॉर्नर के आप्शन पर जैसे ही मैंने क्लिक किया तो निचे और कुछ आप्शन नजर आ रहे है जिसमेसे पहला है न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन इस ऑप्शन मर मुझे क्लिक करना है अब मै बॉक्स में आधार नंबर और कैप्चा कोड टाइप करता हूँ और निचे क्लिक हेअर तो कंटिन्यु इस बटन पर क्लिक करता हूँ अब एक सन्देश मेरे लैपटॉप के स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहा है Record not found with given details. Do you want to register on PM kisan portal जिसका मतलब है दिए गए विवरण के साथ रिकॉर्ड नहीं मिला। क्या आप पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण याने की रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं यहाँ पर मै एस बटन पर क्लिक करता हूँ| अब यहाँ पर मै कुछ जानकारी भरने जा रहा हूँ जैसे की आपका राज्य जिला ब्लोक याने की तहसील जेंडर कैटेगरी और अन्य जानकारी यहाँ पर मै भरने जा रहा हु याह जानकारी भरणे के लिए थोडा ज्यादा वक्त लाग सकता है..अब मै मेरा आवाज बंद करके विडिओ की स्पीड थोड़ी बढ़ता हू और bakground म्यूजिक का व्यलुम भी थोडा बढ़ता हु ता की आप को बोर ना हो...सब जानकारी भरणे के बाद नीचे दिये गए बॉक्स को चेक मार्क करता हूं और सेव्ह बटन पर क्लिक करता और यह देख लीजिए अब मेरा रजिस्ट्रेशन हो चूका है