Tuesday 11 September 2018

कोलेगावमें आयोजित कुश्ती स्पर्धा को पहिलवानोंओ का अच्छा प्रतिसाद



भोकरदन तहसील के कोलेगाव में हर साल की तरह इस साल भी बैल पडवा उत्साह के साथ मनाया गया. (कुश्ती का विडीयो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)पडवा के इस अवसर पर कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. गाव के ही प्रतिष्टित नागरिक श्री उत्तमराव गावंडे के हाथों नारियल फोड़कर कुश्ती स्पर्धा का शुभारंभ किया गया. गाव के नागरिकोंके सुनियोजन से भैरवनाथ महाराज संस्थान परिसर में कुश्ती का अखाडा निर्माण किया गया.कोलेगाव तथा कोलेगाव परिसर के पहिलवानोंओ इस कुश्ती स्पर्धा में बड़ी संख्या में सहभाग लिया. रेलगाव के जि.प.प्रा.शा. भैरवनाथवाडी स्कुल की विद्यार्थिनीओंने इस कुश्ती स्पर्धा में सहभागभाग लेकर बता दिया की अब कुश्ती केवल पुरुषोंका खेल नहीं है. शुभांगी मिसा, भाग्यश्री दौड, श्रावणी मिसाल इन स्कूली छात्राओंने इस कुश्ती स्पर्धा में बक्षिस के साथ साथ दर्शाकोंका मन भी जीता. सोशल मिडिया के आज के ज़माने में मैदान के खेल को युवा पीढ़ी भूलती जा रही है और ऐसें में कोलेगावमें वर्षोंसे चल रहे कुश्ती आखाड़े के परंपरासे निसंदेह गाव के पहिलवानोंओ को आपना हुनर दिखने का एवं मैदानी खेल के प्रति रुचाव बढानेका मौका मिल रहा है. मोबाईल गेम्स से जुढ़े युवाओं को कुश्ती के मैदान में आने को प्रेरित करने के लिए अगले साल और बढ़िया तरीकेसे कुश्ती स्पर्धा आयोजन करने का इरादा कोलेगाव के नागरिकोंने व्यक्त किया है. इस अवसर पर भैरवनाथ संस्थान अध्यक्ष सांडू गावंडे,उत्तमराव गावंडे, पुंडलिकराव गावंडे, शालीकराव गावंडे, पंडितराव गावंडे, तेजराव गावंडे, गजानन गावंडे, रामू दादा, समाधान गावंडे, सर्जेराव गावंडे, सुनील गावंडे, भागवत गावंडे, दादाराव गावंडे, दिलीप सुसर, रामधन सुसर, राजू सोन्नी, शिक्षक तथा मन्यवारोंकी उपस्थिथी थी.