Wednesday 23 August 2017

कोलेगाव में खूब रंग लाई कुश्ती


भोकरदन तहसील के कोलेगाव में मंगलवार को (२२ अगस्त)हरसाल की तरह इस साल भी बैल पडवा उत्साह के साथ मनाया गया. पड़वे के दिन जागृत संस्थान भैरवनाथ महाराज मंदिर परिसर में कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जाता है, सालोंसे चलरही यह परंपरा इस साल भी जारी रही, कोलेगाव तथा कोलेगाव परिसर के युवकोंके कला गुणोंको बढ़ावा देना यह इस स्पर्धा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, इस स्पर्धा में बड़ी संख्या में  पहलवानोंने हिस्सा लिया विजेता को आयोजक की ओर से नगद इनाम दिए गए. गाव के नवयुवकोंने कुश्ती स्पर्धा का सोशल मिडिया पर बखुबीसे प्रचार किया और इसका नतीजा यह रहा की इस साल दर्श्कोंकी संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ, गाववालोंका नियोजन, सोशल मिडियापर युवाकोंद्वारा प्रचार और लोगोका उत्साह इस कारण यह स्पर्धा सफल रही, इस स्पर्धा को सफल बनानेके लिए भैरवनाथ संस्थांन के अध्यक्ष सांडू साहब, पुंडलिकराव गावंडे, पंडित गावंडे, डॉ. ईश्वर वाघ, गजानन पाटील गावंडे, भागवत गावंडे, रामेश्वर गावंडे, समाधान गावंडे तथा गाववासियोंने प्रयास किए,

No comments:

Post a Comment