भोकरदन तहसील के कोलेगाव में मंगलवार को
(२२ अगस्त)हरसाल की तरह इस साल भी बैल पडवा उत्साह के साथ मनाया गया. पड़वे के दिन
जागृत संस्थान भैरवनाथ महाराज मंदिर परिसर में कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जाता
है, सालोंसे चलरही यह
परंपरा इस साल भी जारी रही, कोलेगाव तथा कोलेगाव परिसर के युवकोंके कला गुणोंको बढ़ावा देना
यह इस स्पर्धा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, इस स्पर्धा में बड़ी संख्या में
पहलवानोंने हिस्सा लिया विजेता को आयोजक की ओर से नगद इनाम दिए गए. गाव के
नवयुवकोंने कुश्ती स्पर्धा का सोशल मिडिया पर बखुबीसे प्रचार किया और इसका नतीजा
यह रहा की इस साल दर्श्कोंकी संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ, गाववालोंका नियोजन, सोशल मिडियापर
युवाकोंद्वारा प्रचार और लोगोका उत्साह इस कारण यह स्पर्धा सफल रही, इस स्पर्धा को सफल
बनानेके लिए भैरवनाथ संस्थांन के अध्यक्ष सांडू साहब, पुंडलिकराव गावंडे, पंडित गावंडे, डॉ. ईश्वर वाघ, गजानन पाटील गावंडे, भागवत गावंडे, रामेश्वर गावंडे, समाधान गावंडे तथा
गाववासियोंने प्रयास किए,
Showing posts with label HIndi Articles. Show all posts
Showing posts with label HIndi Articles. Show all posts
Wednesday, 23 August 2017
Wednesday, 21 June 2017
कोलेगाव् के किसान ने मुख्यमंत्री से पूछा सवाल
भोकरदन तहसील के कोलेगाव के युवक दादाराव गावंडे ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम "मी मुख्यमंत्री बोलतोय" में पानी के इस्तेमाल के संदर्भ में सवाल पूछा था. इस कार्यक्रम में १८००० से भी ज्यादा लोगो ने इमेल के जरिये मुख्यमंत्री को सवाल किए थे इनमे से दादाराव गावंडे का सवाल काफी परिणाम करक था, मुख्यमंत्री ने उनका अभिनंदन किया और सवाल के जवाब देते हुए कहा की जलयुक्त शिवार योजना के तहत किए जा रहे काम के जगह जलपरिपूर्णता अहवाल सादर करने के लिए जानेवाले धोरण निश्चित किया गया है| सूक्ष्मसिंचन तरीके का उपयोग और गाव द्वारा किये गये जल संतुलन के अनुसार किसनो द्वारा फ़सल का नियोजन जरुरी है| जलयुक्त शिवार योजनामें से किए जलस्वयंपूर्ण हुए गावोमें इस दृष्टीसे नियोजन किया जाएगा| ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा|
Tuesday, 15 March 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)